हार्दिक पंड्या का पहली बार वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने का अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा। टॉस के दौरान फैन्स ने उन्हें हूट किया और ‘रोहित शर्मा’ के लिए चीयर किया। मैच से कुछ घंटे पहले पूर्व कप्तान के लिए दर्शकों का सपोर्ट सबको साफ दिख रहा था। यही नहीं, स्टेडियम के बाहर फैंस उनके नाम के नारे लगा रहे थे।
MI की कप्तानी में बदलाव के बाद से बहुत से फैंस उनसे नाराज हैं, जिससे आर अश्विन ने फैंस से आग्रह किया था कि वे इसको ज्यादा बड़ी बात न बनाएं और हार्दिक का भी एक भारतीय क्रिकेटर होने के नाते सम्मान करें।
संजय मांजरेकर भी रह गए हैरान
सोमवार को टॉस के दौरान, संजय मांजरेकर भीड़ द्वारा हार्दिक की हूटिंग करने से हैरान रह गए और उन्होंने तुरंत उनसे ‘अच्छा व्यवहार’ का आग्रह किया। हालांकि, मुंबई के दर्शकों को बहुत निराशा हुई, जब रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए।
तीन बल्लेबाज हुए पहली ही गेंद पर आउट
रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि नमन धीर भी बिना खाता खोले आउट हो गए, दोनों को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। इसके तुरंत बाद, डेवाल्ड ब्रेविस भी जीरो पर ही चलते बने। जिससे आईपीएल इतिहास में यह छठी बार हुआ कि टॉप चार बल्लेबाजों में से तीन पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
बोल्ट शुरुआती ओवर में सबसे असरदार गेंदबाज हैं। उन्होंने 2020 के बाद से पहले ओवर में 25 विकेट झटके हैं, उनके अलावा अन्य कोई गेंदबाज इस दौरान 8 से ज्यादा विकेट नहीं झटक पाया है। खबर लिखे जाने तक मुंबई इंडियंस ने 12 ओवर में 6 विकेट पर 89 रन बना लिए थे। इस दौरान हार्दिक पंड्या 21 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए।