Cricket

KKR vs RR: आईपीएल की टॉप दो टीमों के बीच कांटे की टक्कर आज, जानें प्लेइंग 11 समेत कब और कहां देखे मैच

यह इस सीज़न की सबसे बड़ी लड़ाइयों में से एक होने जा रही है। आईपीएल 2024 की दो बेस्ट टीमें आज एक-दूसरे के सामने होंगी। राजस्थान और कोलकाता दोनों ने केवल एक-एक गेम गंवाया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 16, 2024 | 12:41 PM IST

KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स (RR) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 31वें में मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी।

यह इस सीज़न की सबसे बड़ी लड़ाइयों में से एक होने जा रही है क्योंकि आईपीएल 2024 की दो बेस्ट टीमें आज एक-दूसरे के सामने होंगी। राजस्थान और कोलकाता दोनों ने केवल एक-एक गेम गंवाया है।

जहां तक ​​प्लेइंग 11 की बात है तो राजस्थान रॉयल्स रविचंद्रन अश्विन और जोस बटलर को प्लेइंग 11 में वापस लाना चाहेगा। इसके बाद वे एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में केशव महाराज को तीसरे स्पिनर के रूप में रख सकते हैं।

RR की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी/कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट प्लेयर: डोनोवन फरेरा/केशव महाराज।

KKR की संभावित प्लेइंग 11: फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष राघवांशी, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर: वेंकटेश्वर अय्यर।

Kolkata vs Rajasthan: हेड टू हेड में कांटे की टक्कर

कुल खेले गए मैच: 28

कोलकाता नाइट राइडर्स जीते: 14

राजस्थान रॉयल्स जीता: 13

कोई परिणाम नहीं: 1

KKR vs RR के बीच मैच कितने बजे शुरू होगा?

मैच 15 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

कौन से टीवी चैनल KKR vs RR मैच को लाइव ब्रॉडकास्ट करेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री ऑफर करेगा।

KKR vs RR मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

फैंस जियो सिनेमाज पर KKR vs RR, IPL 2024 मैच को फ्री में लाइव देख सकते हैं।

First Published : April 16, 2024 | 12:22 PM IST