कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मंगलवार को श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर की अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट से हराकर अपने चौथे आईपीएल फाइनल में जगह बना ली।
केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी अगुवाई मिचेल स्टार्क ने की। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में SRH को 159 रनों पर समेट दिया और फिर केकेआर ने 14 ओवरों के अंदर ही लक्ष्य का पीछा कर लिया।
पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मिचेल स्टार्क ने पावरप्ले में तीन विकेट लेकर एसआरएच को शुरुआती झटके दिए।
लगातार दो खराब सीज़न के बाद, केकेआर ने धमाकेदार वापसी की है। उन्होंने रिकॉर्ड नेट रन रेट के साथ लीग चरण की टेबल में टॉप स्थान हासिल किया और अब उन्होंने एक शानदार प्रदर्शन के साथ सनराइजर्स को हराकर अपने चौथे आईपीएल फाइनल में एंट्री ले ली। श्रेयस अय्यर की वापसी को भी नहीं भूलना चाहिए। चोट के कारण पिछले सीजन में चूकने के बाद और इस सीजन में बीसीसीआई के अनुबंध से वंचित होने के बावजूद, श्रेयस ने इस बार शानदार लीडरशिप दिखाते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया है।
कैसे फाइनल में पहुंची KKR?
आईपीएल के इतिहास में केकेआर चौथी बार फाइनल में खेलने के लिए तैयार है। उन्होंने लीग स्टेज को नंबर 1 टीम के रूप में खत्म किया और आज रात वो पूरे सीजन की सबसे बेहतरीन टीम की तरह खेले। इससे ज्यादा दमदार जीत नहीं हो सकती थी। मिचेल स्टार्क ने हेड को शून्य पर आउट कर केकेआर को शानदार शुरुआत दिलाई और उन्होंने पॉवरप्ले में एक शानदार स्पेल फेंकते हुए एसआरएच को 39/4 पर लाकर खड़ा कर दिया।
त्रिपाठी और क्लासेन ने कुछ रन जरूर बनाए। हालांकि, केकेआर के गेंदबाजों ने उन्हें बीच के ओवरों में रन बनाने से रोका और सनराइजर्स एक साधारण स्कोर पर ही सिमट कर गई।
जवाब में, केकेआर के ओपनरों ने शानदार शुरुआत दी, वहीं दोनों अय्यरों (श्रेयस और वेंकेटेश) ने तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर लक्ष्य का पीछा शानदार अंदाज में किया। 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को चोट पहुंचाने वाले हेड का आज रात का खेल बहुत खराब रहा। वह पहले तो शून्य पर आउट हुए और बाद में उन्हें श्रेयस ने उनकी गेंदों पर जमकर हिटिंग की।
हार के बाद क्या बोले पैट कमिंस?
हार से निराश SRH के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “हम जल्दी से जल्दी इस हार को भुलाने की कोशिश करेंगे, अच्छी बात ये है कि हमारे पास दूसरा क्वालीफायर खेलने का मौका है। टी20 क्रिकेट में ऐसे ही दिन आते हैं जहां चीजें ठीक से नहीं चलतीं। हम बल्लेबाजी में अपनी लय नहीं ढूंढ पाए और गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इस विकेट पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज (इम्पैक्ट सब के रूप में) लेना जरूरी था।
केकेआर ने वाकई अच्छी गेंदबाजी की, शुरू में थोड़ी मदद मिली और फिर पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो गई। हम सभी ने काफी क्रिकेट खेला है और एक नए मैदान (चेन्नई) में जाना भी हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है। तो, हमें हार को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा।”