Cricket

GT vs KKR में किसकी होगी जीत ? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड किसका पलड़ा भारी और कैसा है पिच का अंदाज

गुजरात और कोलकाता ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 3 आईपीएल मैच खेले हैं। जीटी ने 2 जीते हैं जबकि केकेआर ने 1 जीता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 12, 2024 | 4:36 PM IST

Tomorrow’s IPL Match: गुजरात टाइटंस (GT) 13 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलेगी। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

अपने 12 में से 5 मैच जीतने के बाद जीटी को प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में बने रहने के लिए बचे हुए अगले 2 मैच हार हाल में जीतने होंगे। शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात ने अपने पिछले 5 मैचों में से 2 में जीत हासिल की है।

दूसरी तरफ, शारुख खान की केकेआर 11 मई को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई। केकेआर ने अपने 12 में से 9 मैच जीते हैं और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। केकेआर ने लगातार 4 मैच जीते हैं। इस मैच में जीत से श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बने रहने में मदद मिलेगी।

GT vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात और कोलकाता ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 3 आईपीएल मैच खेले हैं। जीटी ने 2 जीते हैं जबकि केकेआर ने 1 जीता है। कोलकाता के खिलाफ जीटी का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 204 है। टाइटंस के खिलाफ केकेआर का हाईएस्ट स्कोर 207 है।

आखिरी बार ये टीमें अप्रैल 2023 में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं। गुजरात के जोशुआ लिटिल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच जीता। जीटी ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।

GT vs KKR: पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान मौके प्रदान करती है। इस मैदान पर खेला गया आखिरी आईपीएल 2024 का पिछला मुकाबला एक हाई स्कोरिंग मैच था।

जीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231/3 रन बनाए थे और दोनों सलामी बल्लेबाजों गिल और साई सुदर्शन ने एक-एक शतक लगाया। इसके जवाव में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 20 ओवर में 196/8 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

GT vs KKR: कैसा रहेगा मौसम

अहमदाबाद में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा जबकि फील्स लाइक यह 31 डिग्री होगा। वहीं, ह्यूमिडिटी का लेवल 44 प्रतिशत के आसपास रहेगा। AccuWeather के अनुसार, बारिश की 56 प्रतिशत संभावना है।

First Published : May 12, 2024 | 4:36 PM IST