IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस बार आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। दरअसल शमी बाएं टखने की चोट के कारण आईपीएल 2024 (IPL) के पूरे एडिशन से बाहर हो गए हैं। वह यूके में अपनी सर्जरी कराएंगे।
बता दें 33 वर्षीय तेज गेंदबाज देश में इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। शमी ने अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के लिए खेला था।
पीटीआई के रिपोर्ट के अनुसार, “शमी जनवरी के आखिरी सप्ताह में टखने का विशेष इंजेक्शन लेने के लिए लंदन में थे और उन्हें बताया गया था कि तीन सप्ताह के बाद, वह हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं और उसके बाद इसे ले सकते हैं।
रिपोर्ट में BCCI के सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “इंजेक्शन काम नहीं कर रहा है और अब एकमात्र विकल्प सर्जरी है। वह जल्द ही सर्जरी के लिए यूके रवाना होंगे। आईपीएल खेलने का सवाल ही नहीं उठता।”
शमी ने वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल
शमी ने वर्ल्ड कप में 24 विकेट लेकर भारत के शानदार विश्व कप अभियान के महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शमी को गेंदबाजी करते हुए अपनी लैंडिंग में समस्या हो रही थी लेकिन उन्होंने इसका असर अपने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने दिया और दर्द के बावजूद शानदार खेल खेला।
शमी को हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने अपने एक दशक लंबे करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 विकेट लिए हैं।
गुजरात टाइटंस को लगा झटका
बता दें कि शमी आईपीएल में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के लिए खेलते हैं और आईपीएल से बाहर होने की वजह से टीम को उनका विकल्प ढूंढना होगा।