Cricket

RCB vs RR, IPL 2024: शनिवार को बैंगलोर को मिलेगी राजस्थान की चुनौती, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार तीन मैच जीते हैं, जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 05, 2024 | 3:37 PM IST

6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार तीन मैच जीते हैं, जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। वे वर्तमान में तीन मैचों में छह अंकों और +1.249 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर हैं। ऐसे में वे एक बार फिर से जीत हासिल करने को तैयार होंगे।

वहीं दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने घरेलू मैचों में केकेआर और एलएसजी के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के खिलाफ अपने आखिरी गेम में वे 28 रन से हार गए। चार मैचों में एक जीत और तीन हार के साथ आरसीबी फिलहाल पॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर है।

खिताब के दावेदार के रूप में, राजस्थान रॉयल्स ने 2024 सीज़न में अब तक गजब का प्रदर्शन किया है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अभियान की शुरुआत अभी तक निराशाजनक रही है। चूंकि, आज ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो आइए नजर डालते हैं दोनों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर।

RR vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच: 30
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा जीते गए मैच: 15
राजस्थान रॉयल्स द्वारा जीते गए मैच: 12
मैच जिनका कोई नतीजा नहीं निकला: 03

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से 3 मैच RCB ने जीते हैं जबकि RR केवल 2 मैच ही जीत पाई है। वहीं, आज जिस स्टेडियम पर मैच होने जा रहा है। मतलब सवाई मानसिंह स्टेडियम तो यहां पर इन दोनों टीमों ने अब तक 8 मैच खेले हैं और दोनों ने 4-4 मैचों में जीत दर्ज की है।

राजस्थान रॉयल्स संभावित 11: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन(कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, शुभम दुबे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित 11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जिसे पहले चोगन स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, आईपीएल 2024 में इस वेन्यू पर होने वाले कुल पांच मैचों में से सीजन के अपने तीसरे गेम की मेजबानी कर रहा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए 54 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 62.96% बार जीती है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम केवल 37.04% मैच ही जीत पाई है। सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होने के लिए प्रसिद्ध है, जिससे हाल के आईपीएल सीज़न में कई हाोई स्कोरिंग मैच हुए हैं।

First Published : April 5, 2024 | 3:37 PM IST