Cricket

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए Disney Star ने जुटाए 19 स्पॉन्सर!

पूरा टूर्नामेंट सिर्फ स्टार स्पोर्ट्स पर ही दिखाया जाएगा। मोबाइल फोन पर मैच को फ्री में देखने के लिए आप डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 30, 2024 | 8:09 PM IST

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। डिज्नी स्टार ने आज विभिन्न उद्योगों के 19 स्पॉन्सरों की घोषणा की है। इन स्पॉन्सरों में शामिल हैं Dream11, मारुति, एमएफआई, पारले प्रोडक्ट्स, बीपीसीएल, हायर, आईसीआईसी बैंक, जॉकी, केपी ग्रुप (कमला पासंद), रिलायंस रिटेल, सैमसंग इंडिया, Housing.com, Jaquar ग्रुप, कैस्ट्रॉल, केंट RO, TVS यूरोग्रिप, माचो हिंट, McNroe और विमल। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले और भी स्पॉन्सर जुड़ने की उम्मीद है।

डिज्नी स्टार में नेटवर्क एड सेल्स के हेड अजीत वर्गीज ने कहा, “हमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी+ हॉटस्टार पर अपने सम्मानित स्पॉन्सरों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। इतनी बड़ी कंपनियों का जुड़ना ये बताता है कि ये टूर्नामेंट कितना बड़ा है और लोग इसे कितना देखते हैं।”

अजित वर्गीज ने ये भी कहा कि इतने अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियों का आना ये बताता है कि क्रिकेट आज भी कितना पसंद किया जाता है और लोगों को नये तरीकों से मैच दिखाना कितना फायदेमंद है। हम इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बहुत उत्साहित हैं और पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स और खिलाड़ियों के एक साथ जश्न मनाने का इंतजार कर रहे हैं।

पूरा टूर्नामेंट सिर्फ स्टार स्पोर्ट्स पर ही दिखाया जाएगा। मोबाइल फोन पर मैच को फ्री में देखने के लिए आप डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 इसी हफ्ते शुरू हो रहा है, पहला मैच 2 जून को सुबह 6:00 बजे भारतीय समय (IST) खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 20 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार ग्रुपों में बांटा गया है। कुल 55 मैच खेले जाएंगे।

भारतीय टीम अपना पहला मैच आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ 5 जून, बुधवार को भारतीय समय (IST) के मुताबिक रात 8:00 बजे खेलेगी।

First Published : May 30, 2024 | 8:09 PM IST