Cricket

T20 World Cup 2024 पॉइंट टेबल ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, अमेरिका और आयरलैंड किस पायदान पर हैं?

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान को भले ही अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी है, लेकिन उनकी टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से अभी बाहर नहीं हुई है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 07, 2024 | 6:49 PM IST

अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की पॉइंट टेबल में टॉप स्थान हासिल कर लिया है। 6 जून को टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले के बाद अमेरिका के अब दो मैचों में 4 अंक हो गए हैं। अब उन्हें सुपर 8 में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक जीत की और जरूरत है।

लेकिन, अमेरिका की राह आसान नहीं है। उनकी अगली चुनौतियां आयरलैंड और भारत हैं। पाकिस्तान को हराकर अमेरिका ने टी20 विश्व कप में पहला बड़ा उलटफेर किया है, जिसके बाद ये दोनों टीमें उन्हें हल्के में नहीं लेंगी। ऐसे में क्वालीफाई करने के लिए अमेरिका को कड़ी मेहनत करनी होगी।

पाकिस्तान को भले ही अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी है, लेकिन उनकी टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से अभी बाहर नहीं हुई है। दरअसल, अभी 3 मैच और खेलने हैं। लेकिन 9 जून को रात 8 बजे IST होने वाला भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच सुपर 8 में क्वालीफाई करने के लिए काफी अहम है।

आप सोच रहे होंगे, अमेरिका और पाकिस्तान के ग्रुप ए मैच के बाद मौजूदा रैंकिंग क्या है, तो जवाब है:

अमेरिका ग्रुप ए की टेबल में सबसे ऊपर है, उनके दो मैचों में 4 अंक हैं और उनका नेट रन रेट 0.626 है।
भारत दूसरे स्थान पर है, उन्होंने एक मैच खेला है और उनके दो अंक हैं। साथ ही उनका नेट रन रेट काफी अच्छा है, जो 3.065 है।
पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है, उसके बाद कनाडा और आयरलैंड का नंबर आता है।

टी20 विश्व कप 2024 की पॉइंट टेबल, ग्रुप ए टीमों की रैंकिंग

ICC T20 World Cup GROUP A leaderboard and team rankings
Teams Matches Won Lost No result Points Net run rate
United States of America 2 2 0 0 4 0.626
India 1 1 0 0 2 3.065
Pakistan 1 0 1 0 0 0
Canada 1 0 1 0 0 -1.451
Ireland 1 0 1 0 0 -3.065

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप ए के बाकी मैच

Remaining fixtures of Group A in ICC T20 World Cup 2024
Matches Date Time (IST) Venue
Canada vs Ireland 7th June 8 PM Nassau County International Cricket Stadium, New York
India vs Pakistan 9th June 8 PM Nassau County International Cricket Stadium, New York
Pakistan vs Canada 11th June 8 PM Nassau County International Cricket Stadium, New York
USA vs India 12th June 8 PM Nassau County International Cricket Stadium, New York
USA vs Ireland 14th June 8 PM Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida
India vs Canada 15th June 8 PM Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida
Pakistan vs Ireland 16th June 8 PM Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida
First Published : June 7, 2024 | 4:48 PM IST