Cricket

T20 World Cup 2024 Super 8: सुपर 8 में भारत के सभी मैचों का पूरा शेड्यूल, जानें कब, कहां देखें लाइव मैच

T20 World Cup 2024 Super 8: सुपर 8 में भारत के मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (IST) शुरू होंगे

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 14, 2024 | 6:29 PM IST

टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 चरण में ग्रुप 1 में भारत अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा। यह मैच 20 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंगटन ओवल में होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे) शुरू होगा।

गौर करें, टी20 विश्व कप 2024 में अब तक बारबाडोस ही एकमात्र ऐसा वेन्यू है जहां 200 से अधिक रन बने हैं। इसलिए इस मैच में भी बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक रोमांचक मुकाबला हो सकता है!

सुपर 8 चरण में भारत का दूसरा मैच बांग्लादेश या नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा, जो भी टीम ग्रुप D से सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेगी। भारत का सुपर 8 चरण का तीसरा और अंतिम मैच 24 जून को डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप:

ग्रुप 1: भारत (A1), ऑस्ट्रेलिया (B2), अफगानिस्तान (C1), बांग्लादेश या नीदरलैंड्स
ग्रुप 2: पाकिस्तान या अमेरिका (A2), इंग्लैंड या स्कॉटलैंड (B1), वेस्ट इंडीज (C2), दक्षिण अफ्रीका (D1)

भारत के सुपर 8 मैचों का शेड्यूल, समय और वेन्यू
Matches Date Time (IST) Venue
Afghanistan vs India Thursday, June 20 8 PM Kensington Oval, Bridgetown, Barbados
India vs D2 Saturday, June 22 8 PM Sir Vivian Richards Stadium, North Sound, Antigua
Australia vs India Monday, June 24 8 PM Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia

टी20 विश्व कप 2024 – सुपर 8 में भारत का पूरा शेड्यूल और मैदान

भारत का पहला सुपर 8 मैच कब होगा?

सुपर 8 में भारत का पहला मैच 20 जून, 2024 को होगा।

सुपर 8 में भारत के मैच किस समय शुरू होंगे?

सुपर 8 में भारत के मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (IST) शुरू होंगे

सुपर 8 में भारत के मैच कौन से चैनल पर दिखाए जाएंगे?

सुपर 8 में भारत के मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप देख सकेंगे

सुपर 8 में भारत के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

Disney+ Hotstar पर आप भारत के सुपर 8 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में देख सकते हैं (मोबाइल यूजर्स के लिए)

First Published : June 14, 2024 | 5:55 PM IST