Cricket

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से बेन स्टोक्स ने नाम वापस लिया, कहा- यह मेरा बलिदान है, लॉन्गटर्म में मिलेगा फायदा

स्टोक्स को पिछले साल घुटने में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन एशेज टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 02, 2024 | 3:31 PM IST

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी फिटनेस को प्राथमिकता देने के लिए वेस्टइंडीज और USA में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप से हटने का फैसला किया है। उनका गोल पूरी तरह से ठीक होकर गेंदबाजी फिर से शुरू करना है। इंग्लैंड की पिछली खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स ने ईसीबी से अनुरोध किया है कि जब तक वह पूरी तरह से फिट न हो जाएं, तब तक उनके चयन पर विचार न किया जाए।

पिछले साल चोटिल हो गए थे स्टोक्स

स्टोक्स को पिछले साल घुटने में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन एशेज टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। वनडे से संन्यास लेने के बावजूद वह भारत में हुए विश्व कप में बल्लेबाज के तौर पर ही खेले। टूर्नामेंट के बाद, उनकी सर्जरी हुई और उनका लक्ष्य भारत में टेस्ट सीरीज के लिए समय पर ठीक होना था।

स्टोक्स ने सीरीज के दौरान नेट्स में हल्की गेंदबाजी करना शुरू की लेकिन केवल धर्मशाला में खेले गए अंतिम टेस्ट में गेंदबाजी कर सके। अब, उनका लक्ष्य काउंटी चैम्पियनशिप में एक ऑलराउंडर के रूप में वापसी करना है ताकि वह गर्मियों में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के घरेलू मैचों के दौरान गेंदबाजी कर सकें।

गेंदबाजी फिटनेस हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं स्टोक्स

स्टोक्स ने कहा, “मैं अपनी गेंदबाजी फिटनेस हासिल करने के लिए बहुत प्रयास कर रहा हूं ताकि मैं सभी क्रिकेट फॉर्मेट में एक ऑलराउंडर बन सकूं। आईपीएल और विश्व कप छोड़ना एक बलिदान है, मुझे उम्मीद है कि मुझे इसका फल मिलेगा। लॉन्गटर्म में एक ऑलराउंडर के रूप में अपनी भूमिका निभाऊंगा।”

“भारत के हालिया टेस्ट दौरे से पता चला कि मैं अपने घुटने की सर्जरी और नौ महीने बिना अभ्यास के बाद गेंदबाजी में कितना पिछड़ गया था। मैं अपने टेस्ट समर शुरू होने से पहले काउंटी चैंपियनशिप में डरहम की तरफ से खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं जोस बटलर, मैथ्यू मॉट को शुभकामनाएं देता हूं। और टीम को अपना खिताब जीतने के लिए भी शुभकामनाएं।”

इंग्लैंड 4 जून को बारबाडोस में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज करेगा। उनके ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, ओमान और नामीबिया भी शामिल हैं।

First Published : April 2, 2024 | 3:31 PM IST