Cricket

IND vs ENG 4th Test: मैच जीतने से केवल 152 रन दूर टीम इंडिया, रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल से उम्मीदें

भारत को चौथे टेस्ट मैच और सीरीज जीतने के लिए 192 रन चाहिए जिसमें से टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 26, 2024 | 9:31 AM IST

IND vs ENG 4th Test Day 4: इंग्लैंड को दूसरी पारी में मात्र 145 रन के स्कोर पर समेटने के बाद टीम इंडिया की नजरें मैच के साथ सीरीज जीतने पर हैं।

भारत को चौथे टेस्ट मैच और सीरीज जीतने के लिए 192 रन चाहिए जिसमें से टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं।

मैच जीते तो सीरीज पर 3-1 से कब्जा

टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच जीतने में सफल रही तो सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लेगी। ऐसा होते ही भारत की अपने घर पर यह लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

रोहित शर्मा और यशस्वी क्रीज पर

अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravi Ashwin) और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के नौ विकेट से चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां इंग्लैंड को दूसरी पारी में 145 रन पर समेटने के बाद भारत ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए 40 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा।

दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित शर्मा 24 जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत को अब जीत के लिए 152 रन की दरकार है जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं।

पहली पारी में 307 रन पर सिमट गयी थी टीम इंडिया

इंग्लैंड के पहली पारी के 353 रन के जवाब में सुबह के सत्र में भारत 307 रन पर सिमट गया था और 46 रन से पिछड़ गया। ध्रुव जुरेल ने 90 रन की जुझारू पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अश्विन ने रविंद्र जडेजा (56 रन पर एक विकेट) के साथ मिलकर दूसरी पारी में नई गेंद से आक्रमण की शुरुआत की।

उन्होंने टूटती हुई पिच पर पांचवें ओवर में बेन डकेट (15) और ओली पोप (00) को लगातार गेंदों पर आउट किया। डकेट ने शॉर्ट लेग पर सरफराज खान को कैच थमाया जबकि पोप पगबाधा हुए।

अश्विन ने बनाया सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड

पोप के विकेट के साथ अश्विन ने भारत में सबसे अधिक टेस्ट विकेट के अनिल कुंबले (350 विकेट) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। अश्विन ने अब 36 बार टेस्ट क्रिकेट 5 लिए हैं जबकि कुंबले ने यह कारनामा 35 बार किया था।

First Published : February 26, 2024 | 9:31 AM IST