Cricket

Team India जुलाई में पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी

Team India to tour Zimbabwe: सीरीज के सभी पांच मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में छह, सात, 10, 13 और 14 जुलाई को खेले जायेंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 06, 2024 | 6:44 PM IST

Team India to tour Zimbabwe: भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ छह जुलाई से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को यह घोषणा की। इस सीरीज का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद होगा। इस सीरीज में हालांकि भारत के मुख्य खिलाड़ियों की भागीदारी की संभावना काफी कम है। 

सीरीज के सभी पांच मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में छह, सात, 10, 13 और 14 जुलाई को खेले जायेंगे। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को घोषणा की कि जिम्बाब्वे जुलाई में पांच मैचों की T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा। यह सीरीज छह से 14 जुलाई 2024 तक हरारे में खेली जायेगी।’’ 

इस दौरे की पुष्टि जेडसी और बीसीसीआई के बीच चर्चा के बाद हुई, जिसका उद्देश्य दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने वैश्विक क्रिकेट समुदाय में योगदान देने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। हम समझते हैं कि यह जिम्बाब्वे के पुनर्निर्माण का समय है और इस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट को हमारे समर्थन की जरूरत है।’’ 

Also read: IPL 2024: Mumbai Indians ने रोहित की जगह Hardik Pandya को क्यों बनाया कप्तान ? मार्क बाउचर ने बताई वजह

उन्होंने कहा, ‘‘जिम्बाब्वे क्रिकेट को समर्थन देने की हमारी प्रतिज्ञा अंतरराष्ट्रीय मंच पर क्रिकेट के विकास और समृद्धि के लिए एक साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है।’’ भारत के दौरे पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए जेडसी के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा, ‘‘हम जुलाई में T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने को लेकर रोमांचित हैं। यह इस साल घरेलू मैदान पर हमारा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आकर्षण होगा।’’ 

भारतीय टीम के दौरे से जिम्बाब्वे क्रिकेट टेलीविजन राजस्व के रूप में बड़ी रकम हासिल करता है। उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट के खेल को भारत के प्रभाव और खेल के प्रति समर्पण से हमेशा बहुत फायदा हुआ है। मैं एक बार फिर जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए बीसीसीआई को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।’’ 

First Published : February 6, 2024 | 6:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)