Cricket

KKR और RR के बीच 17 अप्रैल को होने वाले मैच की बदल सकती है तारीख: रिपोर्ट्स

सभी पक्षों, जैसे टीमों, राज्य संघ और ब्रॉडकास्टर्स को इस आशंका के बारे में सूचित कर दिया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 01, 2024 | 3:29 PM IST

17 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के घरेलू मैच होगा या नहीं होगा इसको लेकर शंकाएं पैदा हो गई हैं। क्रिकबज में छपी खबर के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मैच को किसी अन्य वैन्यू पर कराने या तारीख बदलने के बारे में सोच रहा है। इसमें शामिल सभी पक्षों, जैसे टीमों, राज्य संघ और ब्रॉडकास्टर्स को इस आशंका के बारे में सूचित कर दिया गया है।

राम नवमी के चलते तारीख में हो सकता है बदलाव

इसकी वजह देश भर में मनाए जाने वाला प्रमुख त्योहार राम नवमी है, जो आईपीएल मैच की सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित कर सकता है। इसके अतिरिक्त, चल रहे आम चुनाव के कारण, अधिकारी पर्याप्त सुरक्षा दे पाएंगे इसको लेकर वे अनिश्चित हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई मैच की तारीख आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

बीसीसीआई और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) कोलकाता पुलिस के संपर्क में हैं। हालांकि अभी तक अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका है, लेकिन बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी और ब्रॉडकास्टर्स को शेड्यूल में बदलाव की संभावना के बारे में सूचित कर दिया है।

Also Read: LSG vs RCB: लखनऊ के खिलाफ अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगा आरसीबी

सभी मैचों की तारीखों की हो चुकी है घोषणा

बीसीसीआई ने शेड्यूल को दो हिस्सों में बांटा है। सबसे पहले, उन्होंने 21 मैचों की तारीखों की घोषणा की थी, फिर बाद में चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद बाकी 53 मैचों की तारीखों की भी घोषणा कर दी।

केकेआर अपने दो मैचों में दो जीत के साथ जीत के रथ पर सवार है। उनका अगला मुकाबला विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 अप्रैल को होगा। वहीं, राजस्थान अपने अगले मैच में आज रात मुंबई से भिड़ेगी।

First Published : April 1, 2024 | 3:29 PM IST