Photo Credit: USA Cricket twitter Handle
अमेरिका ने टेक्सास में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मैच में बांग्लादेश को 6 रन से हराकर सीरीज़ पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। यह अमेरिका की किसी टेस्ट दर्जा प्राप्त देश के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीत है। इस जीत में अली खान ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 3 विकेट लिए और अमेरिका को जीत दिलाई। इससे पहले पहले मैच में भी अमेरिका ने जीत हासिल की थी।
अमेरिका के गेंदबाजों ने खासकर डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। अली खान ने अपने तीनों विकेट इसी दौरान लिए। वहीं सौरभ नेत्रावलकर ने 19वें ओवर में एक विकेट लिया। यह जीत अमेरिका के लिए अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप से पहले बड़ा हौसला बढ़ाने वाली है। वहीं बांग्लादेश के लिए ये बड़ी निराशा है।
बांग्लादेश की शुरुआत रही खराब
बांग्लादेश 145 रन के लक्ष्य का पीछा शुरुआत से ही नहीं कर पाया। पावरप्ले के अंदर ही उसने 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान नजमुल होसेन शांतो और तोहिद हृदोय के बीच 48 रन की साझेदारी बनी लेकिन इसके बाद बांग्लादेश लगातार विकेट गंवाता रहा। शाकिब अल हसन ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन अली खान ने 18वें ओवर में उन्हें आउट कर अमेरिका की वापसी करा दी।
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरे बांग्लादेश के लिए रिषद हुसैन ने सबसे किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 21 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम ने भी 2-2 विकेट लिए। अमेरिका के लिए कप्तान मोनांक पटेल ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए जबकि उप-कप्तान आरोन जोंस ने 35 रन बनाए, लेकिन टीम एक अच्छी शुरुआत को भुना नहीं सकी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को शुरुआत में ही झटका लगा। नेत्रावलकर ने सौम्य सरकार को आउट कर अमेरिका को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद तनजीद हसन ने छक्का लगाया और कुछ रन बटोरे लेकिन फिर वह जेसी सिंह की गेंद पर गलत शॉट खेलकर आउट हो गए।
इसके बाद शांतो और हृदोय ने (जिन्होंने पहले मैच में अर्धशतक लगाया था) तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। दोनों ने 10वें ओवर में हरमीत सिंह की गेंद पर छक्के लगाए। लेकिन 11वें ओवर में शांतो और हृदोय के बीच गफलत हो गई और शांतो बीच मैदान में अकेले रह गए और रन आउट हो गए। इसके बाद कोरी एंडरसन ने 13वें ओवर में हृदोय को आउट किया और फिर 15वें ओवर में शादले वैन स्काल्कविक ने महमुदुल्लाह को भी आउट कर दिया।
अली खान ने अमेरिका को संभाला
16वें ओवर की शुरुआत में शाकिब रन आउट होने से बच गए। बाद में उन्होंने जेसी सिंह की दो गेंदों पर शानदार चौके लगाए। लेकिन बांग्लादेश की खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी। जाकिर अली वैन स्काल्कविक द्वारा आउट हुए और उनकी अगले ही गेंद पर शाकिब भी आउट हो गए। 30 रन बनाकर खेल रहे शाकिब को अली खान ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद अली खान ने अगली ही गेंद पर तनजीद हसन को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और अमेरिका को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।
आखिरी ओवर के हीरो रहे अली खान
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिषाद ने अली खान की गेंद पर चौका लगाकर बांग्लादेश को मैच में बनाए रखा। लेकिन अगले ओवर में नेत्रावलकर ने शोरिफुल को बोल्ड कर दिया। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मुस्तफिजुर ने एक रन लिया और फिर दूसरी गेंद पर बाई भी मिला। इसके बाद रिषाद ने अली खान की गेंद को लॉन्ग-ऑन के ऊपर से चौका लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर अली खान ने उन्हें LBW आउट कर दिया। इस विकेट के साथ अमेरिका जश्न में डूब गया।