Cricket

USA Vs Pakistan, ICC T20 World Cup: बड़ा उलटफेर! अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रन से हराया

USA Vs Pakistan, ICC T20 World Cup: यूएसए के गेंदबाज बेहतरीन रहे, खासकर केंजीगे और नेत्रवलकर। अली खान ने डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 07, 2024 | 1:34 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में अमेरिका के हाथों हाल झेलनी पड़ी। यह मैच शुरू से अंत तक रोमांचक बना रहा और आखिरकार सुपर ओवर में मेजबान टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। भारत के खिलाफ 9 जून को होने वाले मैच के पहले पाकिस्तान को लगने वाला ये बड़ा झटका है।

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम खासी दबाव में नजर आई। पावरप्ले में संघर्ष करने के बाद पाकिस्तान ने 20 ओवर में 159 रन जरूर बनाए लेकिन वे जीत के लिए पर्याप्त नहीं थे। बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद उन्हें बैटिंग करने में बड़ी मुश्किल हो रही थी, क्योंकि सीमर को काफी मूवमेंट मिल रहा था। नेत्रवलकर ने शुरुआत में ही लय हासिल कर ली और स्टीवन टेलर ने रिजवान को एक शानदार कैच के साथ वापस भेजा। उस्मान और फखर भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए।

शादाब को नंबर 5 पर प्रमोट किया गया और उन्होंने बाबर के साथ मिलकर 72 रन जोड़कर अहम साझेदारी की। दोनों में से शादाब ज्यादा आक्रामक थे। बाबर अच्छा खेल रहे थे, लेकिन आउट हो गए और अंत में शाहीन अफरीदी के तेजी से रन बनाने की वजह से पाकिस्तान एक अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहा। यूएसए के गेंदबाज बेहतरीन थे, खासकर केंजीगे और नेत्रवलकर। अली खान ने डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने पाकिस्तान को 159 रनों पर रोकने के लिए वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, और जब वे लक्ष्य का पीछा करने उतरे, तो उन्होंने मजबूत शुरुआत की। कप्तान मोनंक पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की, अर्धशतक बनाया, और एंड्रीज गौस के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की। ऐसा लग रहा था कि यूएसए आसानी से जीत जाएगा, क्योंकि पाकिस्तान परेशान लग रहा था।

बाउंड्री आसानी से मिल रही थी, लेकिन 14वें ओवर में सब कुछ बदल गया जब हारिस राउफ ने आखिरकार साझेदारी तोड़ दी। आमिर ने अगले ओवर में पटेल को आउट कर दिया, और यूएसए ने अपनी सारी गति खो दी। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से शानदार डेथ बॉलिंग हुई, जिसमें उनके गेंदबाजों ने बेहतरीन यॉर्कर फेंकी। अंतिम ओवर में यूएसए को 15 रनों की जरूरत थी, ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान शर्मनाक हार से बच गया है। हालांकि, हारिस राउफ ने दो ढीली गेंदें फेंक दीं, जिससे आरोन जोन्स और नीतीश कुमार 14 रन बनाने में कामयाब रहे और मैच सुपर ओवर में चला गया!

पाकिस्तान ने सुपर ओवर में खराब गेंदबाजी की। मोहम्मद आमिर ने लगातार वाइड गेंदें फेंकी और बाई के रन दिए। जिसके चलते केवल एक बाउंड्री के सहारे अमेरिका ने 18 रन बना डाले। इस स्कोर को पाकिस्तान चेज नहीं कर सका और 1 विकेट खोकर केवल 13 रन बना सका और 5 रन से मैच हार गया।

First Published : June 7, 2024 | 1:32 AM IST