विराट कोहली ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया! इमोशन्स से भरपूर इस दिन, भारत ने 11 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपनी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में 7 रन से हराकर भारत चैंपियन बना।
पोस्ट-मैच प्रजेंटेशन में विराट कोहली ने कहा, “ये मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, और हम यही हासिल करना चाहते थे। कभी लगता है रन नहीं बन पा रहे, और फिर अचानक सब हो जाता है। ईश्वर महान हैं, और मैंने टीम के लिए उस दिन कमाल कर दिया जो सबसे ज्यादा मायने रखता था।”
“भारत के लिए आखिरी टी20 मैच, मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था। कप उठाना चाहता था, और हालात को समझते हुए खेला, जबरदस्ती नहीं की। ये एक खुला राज था, अब वक्त आ गया है कि अगली पीढ़ी आगे बढ़े। कुछ शानदार खिलाड़ी टीम को आगे ले जाएंगे और हमारा परचम लहराते रहेंगे।”
यह भारत की दूसरी टी20 विश्व कप जीत थी। पहली बार 2007 में महान एम एस धोनी की कप्तानी में भारत दक्षिण अफ्रीका में जीता था। 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह टीम इंडिया की पहली बड़ी जीत थी। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जो 17 साल पहले एक उभरते क्रिकेटर थे, ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक फाइनल में बनाया।
उन्होंने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। इससे भारत 176 रन का स्कोर बना पाया। फिर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया, जैसा कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में किया था। अर्शदीप सिंह (2/20) और जसप्रीत बुमराह (2/18) की अगुवाई में, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 169 रन पर रोक दिया। इस तरह भारत ने अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीता।