Cricket

हम पूरे साल खेलने के लिए सिर्फ 11 खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकते: गिलेस्पी

गिलेस्पी ने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान में घरेलू ढांचे और घरेलू आयोजनों पर नजर रखने के साथ उसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानना चाहता हूं।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- May 21, 2024 | 6:58 PM IST

पाकिस्तान टेस्ट टीम के नये मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी अपने चुनौतीपूर्ण काम को लेकर सामंजस्य बैठाने के नाम पर समय बर्बाद करने की जगह इस प्रारूप में टीम को मजबूत बनाना चाहते हैं। गिलेस्पी ने ‘जियो न्यूज नेटवर्क’ को बताया कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारियों से मिलने और लाल गेंद के विशेषज्ञों के लिए सत्र पूर्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए जल्द ही यहां पहुंचेंगे। गिलेस्पी ने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान में घरेलू ढांचे और घरेलू आयोजनों पर नजर रखने के साथ उसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान में कुछ समय बिताऊंगा और घरेलू माहौल में खिलाड़ियों को देखूंगा। मैं पाकिस्तान जाने का इंतजार कर रहा हूं। ’’ गिलेस्पी ने कहा, ‘‘ बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले हम उम्मीद कर रहे हैं कि एक शिविर लगेगा जिसमें फिटनेस और कौशल में सुधार पर काम होगा।’’

उन्होंने प्रदर्शन में निरंतरता और अनुशासन को सफलता की कुंजी बताते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक सभी प्रारूपों में अपनी टीम पर गर्व करें। गिलेस्पी को पिछले महीने पाकिस्तान का टेस्ट कोच बनाया गया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि वह सभी प्रारूपों में खिलाड़ियों के कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए सफेद गेंद के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन के साथ भी समन्वय करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि अपने खिलाड़ियों, खास कर एक से अधिक प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों की अच्छे से देखभाल कर सके। हमें वास्तव में सावधान रहना होगा कि हम उन्हें निराश न करें क्योंकि हम चाहते हैं कि वे पाकिस्तान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसका मतलब यह है कि खिलाड़ियों को जरूरत के मुताबिक समय-समय पर आराम दिया जाएगा। हम पूरे साल दिन-ब-दिन खेलने के लिए उन्हीं 11 खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकते, हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमारे पास एक टीम मानसिकता है।’’

First Published : May 21, 2024 | 6:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)