दिसंबर 2008-09 में मर्केंडाइज निर्यात का स्तर 12.7 अरब डॉलर रहा। पिछले साल की समान अवधि के12.82 अरब डॉलर के मुकाबले समीक्षाधीन अवधि में निर्यात 1.1 फीसदी घट गया है।
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी वक्तव्य के मुताबिक इस दौरान आयात में 9 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।
पिछले साल की समान अवधि में आयात 18.61 अरब डॉलर का था, जो दिसंबर 2008 की अवधि में बढ़कर 20.25 अरब डॉलर हो गया है।