जल्द लॉन्च होगा ‘अंबेडकर सर्किट’, बजट सत्र से पहले जारी होगी नई टूरिज्म पॉलिसी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:26 PM IST

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार बजट सत्र से पहले ही नई टूरिज्म पॉलिसी ला सकती है। पर्यटन इन्फ्रास्ट्रक्चर को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए देश में रेल, रोड और  एयर कनेक्टिविटी का नेटवर्क मजबूत करने को लेकर सरकार नीति बनाएगी। नई टूरिज्म पॉलिसी के तहत अम्बेडकर सर्किट की घोषणा जल्द की जाएगी। पर्यटन मंत्री जी कृष्णा रेड्डी ने यह जानकारी देते हुए कहा, ‘कल्चरल हेरिटेज को टूरिज्म बढ़ाने के लिए बेहतर अवसर बनाएंगे। टूरिज्म सेक्टर के लिए 31 मार्च, 2023 तक वित्तीय सहायता जारी रहेगी।’
 
पर्यटन मंत्री ने आगे कहा, अगले बजट सत्र से पहले नेशनल टूरिज्म पॉलिसी लाई जाएगी। पर्यटन सर्किट के विकास के लिए योजना के तहत हिमालयन सर्किट को भी बढ़ावा दिया जाएगा। 
 
2025 तक देश में बनेंगे 220 हवाईअड्डे
 
देश में हवाई अड्डों की संख्या बढ़ाने पर भी सरकार जोर दे रही है।  साल 2025 तक देश में हवाई अड्डों की संख्या को 220 तक बढ़ाने का प्रस्ताव जारी किया गया है। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए NRI को भी प्रोत्साहित किया जाएगा और कम से कम 5 विदेशियों को भारत आने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया जाएगा। 
 
पर्यटन मंत्रालय ने पूरे देश में पर्यटन के के विकास के लिए 7000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। स्वदेश दर्शन योजना के तहत 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विभिन्न थीम पर टूरिस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए 76 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

First Published : September 19, 2022 | 9:17 AM IST