…और जारी है इलाज की कवायद भी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 8:46 AM IST

एनएचबी और एक्जिम बैंक के लिए 9,000 करोड़ रुपये तक की ऋण सीमा की रिजर्व बैंक ने घोषणा की है।


नेशनल हाउसिंग बैंक और एक्जिम बैंक के लिए ऋण सीमा को बढ़ाकर 9,000 करोड़ रुपये किया गया है। जिसके तहत  मौजूदा रेपो दर पर 4,000 करोड़ रुपये की एनएचबी को, जबकि 5,000 करोड़ रुपये एक्जिम बैंक को मिलेगा।

सस्ते होम लोन की तैयारी

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने कहा कि आवास और लघु एवं मझोले उद्योगों (एसएमई) के लिए ऋण पैकेज को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया जाएगा।

इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) के अध्यक्ष टी. एस. नारायणस्वामी ने सार्वजनिक बैंकों के प्रमुख की बैठक के बाद यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि कुछ पैकेज को शुक्रवार को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। आवासीय और एसएमई क्षेत्र को क्या और किस तरह से राहत दी जा सकती है, इस पर बैठक में विचार विमर्श किया गया।

मिलेगी एक और घुट्टी

वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी घरेलू मांग बनी रहे। इसके लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी।

इसी के तहत सरकार की ओर से अगले सप्ताह फिर कुछ पैकेज दिया जा सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी इस पैकेज के बारे में विचार किया जा रहा है।

First Published : December 11, 2008 | 11:51 PM IST