अर्थव्यवस्था

मुद्रास्फीति पर घरेलू औसत प्रत्याशा जुलाई सर्वेक्षण में 0.20 प्रतिशत बढ़ी: RBI

आरबीआई ने सर्वेक्षण के नतीजों के बारे में कहा, ''ताजा सर्वेक्षण दौर में मौजूदा मुद्रास्फीति के बारे में घरेलू औसत प्रत्याशा 0.20 प्रतिशत बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो गई।''

Published by
भाषा   
Last Updated- August 09, 2024 | 6:24 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि जुलाई में किए गए ताजा सर्वेक्षण में मुद्रास्फीति पर घरेलू औसत प्रत्याशा बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो गई। आरबीआई ने सर्वेक्षण के नतीजों के बारे में कहा, ”ताजा सर्वेक्षण दौर में मौजूदा मुद्रास्फीति के बारे में घरेलू औसत प्रत्याशा 0.20 प्रतिशत बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो गई।”

सर्वेक्षण के मुताबिक, तीन महीने और एक साल आगे की अवधि के लिए मुद्रास्फीति की प्रत्याशा भी 0.20 प्रतिशत बढ़ी हैं। इस साल दो से 11 जुलाई के बीच किए गए सर्वेक्षण में 19 प्रमुख शहरों के कुल 6,091 प्रतिभागी शामिल हुए।

सर्वेक्षण के नतीजे बताते हैं कि मई, 2024 के सर्वेक्षण दौर की तुलना में घरेलू क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा उच्च सामान्य कीमतों और मुद्रास्फीति की उम्मीद कर रहा है।

First Published : August 9, 2024 | 6:24 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)