अर्थव्यवस्था

Budget 2024: SBI चेयरमैन ने बजट में ब्याज आय पर टैक्स में राहत की वकालत की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले महीने संसद में 2024-25 का पूर्ण बजट पेश कर सकती हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 19, 2024 | 4:25 PM IST

Budget 2024: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने ब्याज आय पर कर राहत की वकालत की है। उन्होंने कहा कि इससे बैंकों को बचत जुटाने में मदद मिलेगी जिसका उपयोग दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए किया जा सकेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले महीने संसद में 2024-25 का पूर्ण बजट पेश कर सकती हैं। फिलहाल, बैंकों को तब कर काटना पड़ता है जब सभी बैंक शाखाओं में जमा राशि से ब्याज आय एक वर्ष में 40,000 रुपये से अधिक हो। बचत खातों के मामले में, 10,000 रुपये तक अर्जित ब्याज कर से मुक्त है।

Also read: SBI: स्टेट बैंक लॉन्ग टर्म बॉन्ड के लिए FY25 में जुटाएगा 20 हजार करोड़ रुपये, शेयरों में उछाल 

खारा ने बातचीत में कहा, “अगर बजट में ब्याज आय पर कर के मामले में कुछ राहत दी जा सके तो यह जमाकर्ताओं के लिए एक प्रोत्साहन होगा। आखिरकार, बैंकिंग क्षेत्र देश में पूंजी निर्माण के लिए जुटाई गई जमा का उपयोग करता है।”

मौजूदा आर्थिक वृद्धि दर को देखते हुए एसबीआई चेयरमैन को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 14-15 प्रतिशत ऋण वृद्धि की उम्मीद है।

First Published : June 19, 2024 | 4:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)