चीन भी मंदी की चपेट में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 9:07 AM IST

हाल ही में मुहैया कराए गए चीन के व्यापार आंकड़ों के मुताबिक कारोबार में हुई गिरावट से  उसका फैक्टरी उत्पादन सात वर्षो के दौरान न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। चीन ने आज अपने व्यापारिक आंकड़ो को जारी किया है।


आंकड़ों में बताया गया है कि फैक्टरी आउटपुट के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने से व्यापक तौर पर नौकरियों के समाप्त होने का डर व्याप्त हो रहा है जो असंतोष को गति देगा।

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल की तुलना में औद्योगिक उत्पादन नवंबर में घटकर 5.4 फीसदी हो गया जबकि इससे पूर्व वर्ष के अक्टूबर महीने में यह 8.2 फीसदी था।

ब्यूरो के एक कर्मचारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि फरवरी, 2002 के बाद से मासिक स्तर पर यह न्यूनतम विस्तार है जब फैक्टरी उत्पादन में 2.7 फीसदी का विकास दर्ज हुआ था।

गौरतलब है कि औद्योगिक मंदी का वैश्विक स्तर पर प्रभाव पड़ेगा क्योंकि चीन की फैक्टरियां विदेशों से कच्चे माल की खरीद को रोक देंगी।

चीन की अर्थव्यवस्था में विनिर्माण क्षेत्र का 40 फीसदी का योगदान रहता है। मूडीज इकनोमी डॉट कॉम के अर्थशास्त्री शरमन चन के अनुसार दिसंबर से फैक्टरी का उत्पादन घटना शुरू हो जाएगा।

First Published : December 15, 2008 | 10:39 PM IST