द्विपक्षीय बातचीत के जरिए खत्म हो खिलौना विवाद : चीन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 8:43 PM IST

चीन अपने खिलौने के आयात को लेकर भारत के साथ जारी विवाद को द्विपक्षीय बातचीत के जरिए दूर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है।
भारत ने चीनी खिलौनों पर सुरक्षात्मक प्रतिबंध लगा दिया है जिसके कारण साम्यवादी देश ने मामले को विश्व व्यापार संगठन के समक्ष उठाने का संकेत दिया है।
भारत में चीन के राजदूत चांग यान ने भारत-चीन व्यापार केंद्र की हुई बैठक के बाद बताया कि हम इस पर काम कर रहे हैं और हम द्विपक्षीय बातचीत के जरिए मुद्दे के हल के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे।
चीन के उप व्यापार मंत्री चोंग शान और भारत के वाणिज्य सचिव जी के पिल्लई ने कल इस मुद्दे पर बातचीत की थी। पिल्लई ने चोंग को सूचित किया कि भारत केवल चीन पर ही नहीं बल्कि सभी देशों से आयातित खिलौनों पर सुरक्षा मानक लगाएगा। यहां तक कि घरेलू कंपनियों के लिए भी इसी प्रकार का मानक होगा।
हालांकि चीन ने डब्ल्यूटीओ की तकनीकी बाधा समिति के समक्ष 18 मार्च को इस मुद्दे को उठाया है लेकिन औपचारिक रूप से भारत के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
बहरहाल यह कहा गया है कि औपचारिक शिकायत की बात से इंकार नहीं किया जा सकता। चोंग ने कल कहा था कि हम डब्ल्यूटीओ में मामला ले जाने की बात को खारिज नहीं करते हैं।

First Published : March 20, 2009 | 4:50 PM IST