अर्थव्यवस्था

2023 में चीन का घटा मगर भारत का 11.4 फीसदी बढ़ गया सेवा निर्यात: UNCTAD रिपोर्ट

UNCTAD की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सेवा निर्यात वृद्धि में योगदान देने वाले क्षेत्रों में ट्रैवल, ट्रांसपोर्ट, मेडिकल और आतिथ्य (हॉस्पिटैलिटी) शामिल हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 25, 2024 | 2:47 PM IST

India’s Service Exports: वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत का सेवा निर्यात 2023 में 11.4 प्रतिशत बढ़कर 345 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि चीन का निर्यात 10.1 प्रतिशत घटकर 381 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।

UNCTAD की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सेवा निर्यात वृद्धि में योगदान देने वाले क्षेत्रों में ट्रैवल, ट्रांसपोर्ट, मेडिकल और आतिथ्य (हॉस्पिटैलिटी) शामिल हैं।

UNCTAD की तिमाही बुलेटिन में कहा गया, मौजूदा डॉलर मूल्य के संदर्भ में 8.9 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ वैश्विक सेवा निर्यात (global service export) 2023 में 7900 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया।

इसमें कहा गया कि विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में प्रमुख निर्यातकों में भारत, चीन, सिंगापुर, तुर्किये, थाईलैंड, मैक्सिको और सऊदी अरब शामिल हैं। हालांकि, भारत का सेवा आयात पिछले साल 0.4 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 248 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया।

भारत के सेवा निर्यात पर टिप्पणी करते हुए एक उद्योग विशेषज्ञ ने कहा कि IT तथा IT-सक्षम सेवाओं (IT enabled services) और यात्रा का निर्यात मजबूत हो रहा है।

First Published : April 25, 2024 | 2:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)