अर्थव्यवस्था

कोल इंडिया का उत्पादन अप्रैल में सात प्रतिशत बढ़कर 6.18 करोड़ टन रहा

CIL ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका कोयला उठाव भी अप्रैल में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6.43 करोड़ टन रहा।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 01, 2024 | 4:41 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का उत्पादन अप्रैल में 7.3 प्रतिशत बढ़कर 6.18 करोड़ टन रहा है। बीते वित्त वर्ष के समान माह में कंपनी का कोयला उत्पादन 5.76 करोड़ टन रहा था। घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की लगभग 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

CIL ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका कोयला उठाव भी अप्रैल में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6.43 करोड़ टन रहा। अप्रैल, 2023 में यह 6.23 करोड़ टन रहा था। कोयला उठाव खान के मुहाने से आपूर्ति की गई मात्रा है।

कोल इंडिया के पिछले महीने कुल 6.18 करोड़ टन उत्पादन में से सर्वाधिक 1.6 करोड़ टन कोयले का उत्पादन महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने किया। इसके बाद 1.41 करोड़ टन साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स (एसईसीएल) और फिर 1.18 करोड़ टन नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड व अन्य का है।

Also read: Ambuja Cements Q4 Results: अंबुजा सीमेंट्स ने Q4FY24 में शानदार प्रदर्शन किया, मुनाफा 63.6% बढ़ा!

CIL का उत्पादन बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 10 प्रतिशत बढ़कर 77.36 करोड़ टन रहा। हालांकि, यह वित्त वर्ष के उत्पादन लक्ष्य 78 करोड़ टन से कुछ कम है। वित्त वर्ष 2022-23 में कोल इंडिया लिमिटेड का उत्पादन 70.32 करोड़ टन रहा था।

First Published : May 1, 2024 | 4:41 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)