अर्थव्यवस्था

सितंबर में कोयला उत्पादन दो प्रतिशत बढ़कर 6.89 करोड़ टन हुआ

बयान में कहा गया कि अप्रैल-सितंबर के दौरान कोयला उत्पादन 5.85 प्रतिशत बढ़कर 45.30 करोड़ टन हो गया, जो 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 42.79 करोड़ टन था।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 02, 2024 | 7:18 AM IST

देश का कोयला उत्पादन सितंबर में 2.49 प्रतिशत बढ़कर 6.89 करोड़ टन हो गया। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में कोयला उत्पादन 6.72 करोड़ टन था।

बयान में कहा गया कि अप्रैल-सितंबर के दौरान कोयला उत्पादन 5.85 प्रतिशत बढ़कर 45.30 करोड़ टन हो गया, जो 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 42.79 करोड़ टन था। बयान में कहा गया कि ये आंकड़े अनंतिम हैं।

First Published : October 2, 2024 | 7:18 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)