विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने कहा है कि सुस्ती के बावजूद वाणिज्यिक वस्तुओं के व्यापार की तुलना में वाणिज्यिक सेवाओं के वैश्विक व्यापार में बेहतरी के संकेत मिल रहे हैं। कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद 2020 की पहली तिमाही में सेवाओं का कारोबार 4.3 प्रतिशत गिरा है, जो डब्ल्यूटीओ के पहले के अनुमान की तुलना में कम गिरावट है।
ठीक एक साल पहले शुरू किए गए सर्विस ट्रेड बैरोमीटर(एसटीबी) के गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक उसकी रीडिंग 95.6 है, जिससे पता चलता है कि मंदी का जितना भय था, उसकी तुलना में गिरावट कम है। एसटीबी पर 100 से ऊपर की रीडिंग वृद्धि और इससे नीचे की रीडिंग गिरावट के संकेत देती है। बदलाव की दिशा पहले के महीने की तुलना में कारोबार की गति बताती है। यह बैरोमीटर सेवा के कारोबार के बारे में नई दृष्टि देने की डब्ल्यूटीओ कवायद का हिस्सा है, जिसके आंकड़े साल में दो बार जारी होते हैं।
वैश्विक निकाय ने कहा, ‘यह गिरावट एक दशक पहले वित्तीय संकट के दौर में हुई गिरावट की तुलना में बहुत कम है, जब 2009 की पहली तिमाही में 5.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी और उसके बाद की दूसरी तिमाही में 8.9 प्रतिशत की भारी गिरावट आई थी।’
2019 की दूसरी छमाही में सेवा कारोबार की वृद्धि सुस्त हो गई थी और सेवा के कारोबार में हाल का संकुचन वैश्विक आर्थिक वृद्धि की कमजोरी को दर्शाता है। साल की दूसरी छमाही में भी जहां सूचकांक नीचे बने रहने की संभावना है, रिकवरी में हवाई यात्रा अहम हिस्सेदारी निभाएगा।
पहली तिमाही में कुछ क्षेत्रों में गिरावट कम रही, जबकि कुछ क्षेत्र धराशायी नजर आए। हवाई यातायात सूचकांक (49.2) सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। बहरहाल हाल के समय में यह संकुचन स्थिर हुआ है। कंटेनर शिपिंग (92.4), निर्माण (97.3) और वैश्विक सेवा पर्चेर्जिंग मैनेजर्स इंटेक्स (97) भी बदलाव के संकेत दे रहे हैं। दिलचस्प है कि महामारी के दौरान भारी मांग के बावजूद सूचना एवं संचार तकनीक सेवा सूचकांक 94.6 पर आ गया।