अर्थव्यवस्था

Crude Oil Price: कमजोर हाजिर मांग से कच्चे तेल के भाव में गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का मार्च माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 31 रुपये या 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,489 रुपये प्रति बैरल रह गया।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 29, 2024 | 4:37 PM IST

कमजोर हाजिर मांग के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में गुरुवार को कच्चा तेल की कीमत 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,489 रुपये प्रति बैरल रह गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का मार्च माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 31 रुपये या 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,489 रुपये प्रति बैरल रह गया। इसमें 6.082 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.18 डॉलर प्रति बैरल रह गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.60 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 83.18 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

First Published : February 29, 2024 | 4:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)