अर्थव्यवस्था

रिटेल, ई-कॉमर्स क्षेत्र के लिए आंकड़ा संरक्षण मानदंड महत्वपूर्ण: CAIT

Published by
भाषा
Last Updated- January 06, 2023 | 9:53 AM IST

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि आंकड़ा संरक्षण मानदंड यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि खुदरा और ई-कॉमर्स क्षेत्र बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के आंकड़ा संग्रह और प्रसंस्करण गतिविधियों से प्रभावित न हो।

कैट (CAIT) ने कहा कि आंकड़ों के विदेश जाने पर प्रतिबंध लगाना महत्वपूर्ण है, ताकि उपयोगकर्ताओं के आंकड़ों का दुरुपयोग न हो। व्यापार निकाय ने कहा कि बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों द्वारा निजी आंकड़ों के अनियंत्रित प्रसंस्करण से खुदरा और ई-कॉमर्स क्षेत्र के प्रभावित होने का खतरा है।

डिजिटल निजी आंकड़ा संरक्षण विधेयक के मसौदे पर सरकार को अपनी प्रस्तुति में कैट ने कहा कि प्रस्तावित विधेयक में यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि क्षेत्रवार नियमों और नियमन के साथ संघर्ष की स्थिति में प्रस्तावित विधेयक को क्षेत्रवार नियमों से अतिरिक्त माना जाएगा और इससे मौजूदा नियमों से बना ढांचा नकारात्मक तरीके से प्रभावित नहीं होगा।

First Published : January 6, 2023 | 9:53 AM IST