अर्थव्यवस्था

Delhi GST Collection: दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली रिकॉर्ड स्तर पर, अप्रैल में 23 फीसदी का आया उछाल

Delhi GST Collection: GST संग्रह में वृद्धि दर के मामले में दिल्ली ने पड़ोसी व महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों को पीछे छोड़ा।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- May 03, 2024 | 5:27 PM IST

Delhi GST Collection April 2024: दिल्ली सरकार के खजाने के लिए चालू वित्त वर्ष की शुरुआत शानदार रही। सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने में रिकॉर्ड जीएसटी वसूली हुई। जीएसटी संग्रह में वृद्धि दर राष्ट्रीय वृद्धि दर से लगभग दोगुनी रही। पड़ोसी राज्यों की तुलना में भी दिल्ली में जीएसटी संग्रह वृद्धि दर अधिक दर्ज की गई। दिल्ली में बीते दो वित्त वर्ष से जीएसटी वसूली लक्ष्य से ज्यादा हो रही है। दिल्ली सरकार को बीते वित्त वर्ष करीब 32,160 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में मिले थे, जबकि लक्ष्य 32,000 करोड़ रुपये का ही था।

दिल्ली सरकार को अप्रैल में कितना मिला जीएसटी?

चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में दिल्ली सरकार का जीएसटी संग्रह रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि अप्रैल में दिल्ली को करीब 3,890 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई, जो अब तक की सबसे अधिक जीएसटी वसूली है। दिल्ली सरकार को पिछले साल अप्रैल में 3,160 करोड़ रुपये जीएसटी प्राप्त हुआ था। इस तरह इस साल अप्रैल में पिछले साल इसी महीने की तुलना में 23 फीसदी ज्यादा जीएसटी मिला।

जीएसटी वसूली में पड़ोसी राज्यों में किस पायदान पर है दिल्ली ?

दिल्ली सरकार के जीएसटी संग्रह में वृद्धि दर पड़ोसी राज्यों से अधिक है। साथ ही यह राष्ट्रीय स्तर पर जीएसटी बढ़ोतरी दर से भी ज्यादा है। अप्रैल महीने में दिल्ली के जीएसटी संग्रह में 23 फीसदी इजाफा हुआ है, जबकि उत्तर प्रदेश में 19 फीसदी, हरियाणा में 21 फीसदी और राजस्थान में 16 फीसदी इजाफा हुआ।

दिल्ली ने जीएसटी संग्रह वृद्धि दर के मामले में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया। अप्रैल में राष्ट्रीय स्तर पर जीएसटी वसूली में 13 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई, जो इसी महीने दिल्ली की जीएसटी वृद्धि दर 23 फीसदी से लगभग आधी है।

First Published : May 3, 2024 | 5:27 PM IST