‘ठंडे’ तेल पर भी पकने लगे पकवान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 5:08 AM IST

सरकार ने डाला चुनावी चारा…


पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने कहा कि सरकार 24 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के खत्म होने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करेगी।

देवड़ा ने कहा- अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घट गई हैं और उम्मीद की जा रही है कि घरेलू बाजार में कीमतें घटाए जाने की जरूरत है। मेरा भी मानना है कि कीमतें घटाई जानी चाहिए और यह 24 दिसंबर के बाद होगा।

…जो भाजपा के गले में अटका

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनावों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने की केन्द्र की घोषणा को मतदाताओं को लुभाने वाली घोषणा बताया।

भाजपा ने कहा कि वह इस ‘आचार संहिता के उल्लंघन’ संबंधी मामले को चुनाव आयोग में ले जाएगी।

धनकुबेरों को फिर दिखा मुनाफा

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस और रुइया की एस्सार आयल सहित निजी क्षेत्र की तेल कंपनियां बंद पड़े सभी पेट्रोल पंपों को फिर से चालू करने की इच्छुक हैं।

एस्सार ऑयल ने करीब 500 पेट्रोल पंपों में परिचालन दोबारा शुरू कर दिया है। रिलायंस भी अपने पेट्रोल पंप दोबारा चालू करने की इच्छुक है। घाटा होने की वजह से इन्हें अपने पेट्रोल पंप बंद करने पड़े थे।

First Published : November 25, 2008 | 11:34 PM IST