कोलकाता में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के पूर्वी क्षेत्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कर संगोष्ठी में शनिवार को विशेषज्ञों ने आसान कर कानून बनाने पर जोर दिया।
विशेषज्ञों ने बताया कि आयकर कानून में किए जाने वाले संशोधनों के साथ कडे कर कानूनों के चलते कर अनुपालन में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि कर कानूनों को आसान बनाने और कर अपवंचन के मामलों को टालने के लिए 10 फीसदी अधिभार की समाप्ति, अनुषंगी लाभ कर तथा शिक्षा उपकर को अनिवार्य बनाया चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) की जगह पर किसी नई व्यवस्था को लागू करना चाहिए।