निर्यात का डिब्बा गोल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 10:28 PM IST

साल 2008-09 विदा हो गया, लेकिन जाते हुए भी वह दुखदायी रहा और बुरी खबरें देकर गया।
सबसे पहली खबर तो निर्यात के मोर्चे से ही आई। देश से होने वाले निर्यात में लगातार पांचवें महीने गिरावट आई है।
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में भारत का निर्यात 21.7 फीसदी घट गया और इस दौरान केवल 11.91 अरब डॉलर का ही निर्यात हो पाया जबकि पिछले साल समान अवधि में 15.22 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था। पिछले 15 साल में पहली बार निर्यात में इतनी ज्यादा कमी देखी गई है।
पिछले साल फरवरी में जहां 60,476 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था वहीं इस साल फरवरी में यह आंकड़ा घटकर 58,685 करोड़ रुपये पर आ गया। वैश्विक बाजारों में मांग की कमी के चलते वाणिज्य मंत्रालय को निर्यात के लक्ष्य में संशोधन करना पड़ा है।
मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2008-09 के लिए पहले 200 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया था, जिसको घटाकर 175 अरब डॉलर कर दिया गया है।
निर्यात में आ गई 21.7 फीसदी की कमी
15 साल बाद इतनी कमी
वैश्विक बाजारों में कमी से बदला निर्यात लक्ष्य

First Published : April 1, 2009 | 9:31 PM IST