अर्थव्यवस्था

सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ वित्त मंत्रालय करेगा बैठक, जन-धन और मुद्रा योजनाओं पर होगी चर्चा

वित्त मंत्रालय करेगा वित्त वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों की समीक्षा, वित्तीय प्रदर्शन पर भी होगी बातचीत

Published by
भाषा   
Last Updated- April 07, 2025 | 10:38 PM IST

वित्त मंत्रालय ने बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा करने और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जन-धन योजना और मुद्रा योजना सहित सरकार की प्रमुख योजनाओं के लक्ष्यों पर चर्चा करने के लिए 17 अप्रैल को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन पर चर्चा होगी और वित्तीय समावेश से जुड़ी योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे।

First Published : April 7, 2025 | 10:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)