अर्थव्यवस्था

Fiscal deficit: 2023-24 में फिस्कल डेफिसिट सुधरा, GDP के 5.63 प्रतिशत पर आया

वास्तविक रूप से फिस्कल डेफिसिट (Fiscal deficit) यानी व्यय और राजस्व के बीच अंतर 16.53 लाख करोड़ रुपये रहा।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 31, 2024 | 6:41 PM IST

Fiscal deficit in 2023-24: सरकार का फिस्कल डेफिसिट बीते वित्त वर्ष में जीडीपी (GDP) का 5.63 प्रतिशत रहा। यह केंद्रीय बजट में जताये गये 5.8 प्रतिशत के अनुमान से कुछ कम है।

वास्तविक रूप से फिस्कल डेफिसिट (Fiscal deficit) यानी व्यय और राजस्व के बीच अंतर 16.53 लाख करोड़ रुपये रहा।

सरकार ने एक फरवरी को पेश अंतरिम बजट में 2023-24 के संशोधित अनुमान में राजकोषीय घाटा 17.34 लाख करोड़ रुपये यानी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

महालेखा नियंत्रक के आंकड़ों के अनुसार, सरकार राजस्व संग्रह के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही है।नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (net direct tax collection) 2023-24 में 23.36 लाख करोड़ रुपये जबकि व्यय 44.42 लाख करोड़ रुपये रहा।

First Published : May 31, 2024 | 6:41 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)