विदेश व्यापार नीति की अवधि सितंबर तक बढ़ी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:27 AM IST

केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने आज मौजूदा विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) की अवधि 6 महीने बढ़ाकर इस साल 30 सितंबर तक कर दी। सरकार ने कोविड-19 के कारण चल रही अनिश्चितता में निर्यातकों को समर्थन करने के मकसद से यह कदम उठाया है। यह नीति 31 मार्च को खत्म होने वाली थी।
पिछले साल सरकार ने विदेश व्यापार नीति 2015-20 की अवधि 21 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दी थी, जिससे कि कोरोना के संकट से जूझ रहे निर्यातकों को मदद मिल सके। विस्तार की वजह से निर्यातकों को मिलने वाले सभी प्रोत्साहन कोरोना के दौरान भी जारी रहे।
इसके पहले सरकार ने कहा था कि नई नीति 1 अप्रैल  2021 से 5 साल के लिए लागू होगी। इसके लिए सरकार ने विभिन्न हिस्सेदारों के साथ बैठक भी की थी।
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘मौजूदा एफटीपी 2015-20 की वैधता 31 मार्च, 2021 से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2021 कर दी गई है।’
आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘महामारी के कारण अप्रत्याशित स्थिति को देखते हुए सरकार ने मौजूदा नीति की अवधि अगले 6 माह के लिए और बढ़ाकर विभिन्न निर्यात संवर्धन योजनाओं का लाभ जारी रखने का फैसला  किया है।’  
बिजनेस स्टैंटर्ड ने बुधवार को यह खबर दी थी।  ईवाई में पार्टनर अभिषेक जैन ने कहा, ‘अब यह साफ हो गया है कि उद्योग जगत नई नीति के लिए 6 महीने और इंतजार करकेगा। सरकार अब एफटीपी के तहत प्रमुख क्षेत्रों में स्पष्टता मुहैया करा सकती है, जिसका उद्योग जगत उत्सुकता से इंतजार कर रहा है।’

First Published : April 1, 2021 | 12:07 AM IST