इनविट में ज्यादा खुदरा धन चाहते हैं गडकरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:47 PM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी चाहते हैं कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के आगामी बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट) में खुदरा निवेशक ज्यादा निवेश करें और धीरे धीरे वे संस्थागत निवेशकों की जगह ले लें।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय इस वित्त वर्ष में ज्यादा सड़क संपत्तियां इनविट में डालने को इच्छुक है और वह एक और फॉलोआन इश्युएंस लाने जा रही है।
नॉन कन्वर्टेबल डिबेंचर (एनसीडी) का मौजूदा इश्यूएंस 1,500 करोड़ रुपये का है, जिसमें 25 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर में इसे जारी किए जाने के 8 घंटे के भीतर इस पर 8 गुना अभिदान मिला था। एनसीडी की कूपन दर 7.9 प्रतिशत है, जिस पर प्रभावी प्रतिफल 8.05 प्रतिशत है।
एनएचएआई इनविट या राष्ट्रीय राजमार्ग बुनियादी ढांचा ट्रस्ट (एनएचआईटी) ने 2 इश्युएंस के माध्यम से 11,791 करोड़ रुपये की संपत्तियों का मुद्रीकरण किया है। विभाग की नवनियुक्त सचिव और एनएचएआई के पूर्व चेयरपर्सन अलका उपाध्याय ने भी कहा कि इससे बड़े इश्युएंस की तैयारी चल रही है और मंत्रालय को उम्मीद है कि फरवरी में इसे लाया जाएगा।

First Published : October 28, 2022 | 10:36 PM IST