बीमा और वित्तीय सेवा प्रदाता आलियांज के अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि भारत का सकल घरेलू उत्पाद 6.5 फीसदी के रफ्तार से आगे बढ़ेगा।
हालांकि अर्थशास्त्रियों का कहना है कि भारत का सक ल घरेलू उत्पाद चीन के सकल घरेलू उत्पाद 7.5 फीसदी के मुकाबले कम होगा।
आलियांज के अर्थशास्त्रियों के अनुसार विश्व में जबरदस्त मंदी के कारण पैदा हुए कठिन कारोबारी माहौल के बीच एशिया में तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं का विकास वर्ष 2009 में भी जारी रहेगा।
आलियांज के अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि वर्ष 2008 में 7.2 फीसदी के बीच विकास करने के बाद भयंकर मंदी के बावजूद एशिया में तेजी से उभरते बाजारों की विकास दर वर्ष 2009 में 5.9 फीसदी के आधार पर आगे बढ़ेगी।
इस संबंध में आलियांज ड्रेस्डनर इकोनॉमिक रिसर्च मुख्य अर्थशास्त्री माइकल हेईस का कहना है कि वैश्विक वित्तीय संकट का असर सबको झेलना होता है और ऐसा नहीं है कि कोई देश इससे बच सकता है।
उन्होंने कहा कि एशिया की अर्थव्यवस्थाओं पर इसका असर पड़ेगा जिससे विकास की गति धीमी पड सकती है लेकिन कोई खतरे की बात नहीं।
हेईस ने कहा कि इस कठिन माहौल में भी एशिया की तेजी से विकास कर रही अर्थव्यवस्थाओं का प्रदर्शन बहुत ज्यादा बुरा नहीं होगा। घरेलू मांगों में तेजी से निर्यात के घाटों की भरपाई बहुत हद तक कर ली जाएगी।