अर्थव्यवस्था

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies का दावा, 2027 तक भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

रिपोर्ट में रिफॉर्म्स के उपायों के बारे में लिखा है कि इंडिया में लंबी अवधि में जीडीपी की ग्रोथ 7 फीसदी रहने के आसार हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 22, 2024 | 1:02 PM IST

भारत की इकॉनमी को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने सकारात्मक रुख जताया है। जेफरीज का कहना है कि भारत साल 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। दुनिया की तीन सबसे बड़ी इकॉनमी में स्थान बनाने के लिए देश की जीडीपी की लगातार अच्छी ग्रोथ, जियोपॉलिटिक्स में इंडिया की मजबूत स्थिति, स्टॉक मार्केट के बढ़ते एमकैप, लगातार रिफॉर्म्स और मजबूत कॉर्पोरेट कल्चर जिम्मेदार होंगे।

जेफरीज के इंडिया इक्विटी एनालिस्ट महेश नंदुरकर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि बीते 10 साल में इंडिया की जीडीपी में 7 फीसदी सीएजीआर से तेजी देखी गई है। यह 3.6 ट्रिलियन डॉलर की हो गई है। इस समय भारत की अर्व्यवस्था आठवें पायदान से पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। उम्मीद है कि आगे आने वाले 4 सालों में इंडिया की जीडीपी 5 ट्रिलियल डॉलर की हो जाएगी। 5 ट्रिलियन डॉलर पहुंचते ही यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगी।

2030 तक मार्केट कैपिटलाइजेशन 10 ट्रिलियन डॉलर पहुंच जाने की उम्मीद

जेफरीज की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय स्टॉक मार्केट अब दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा मार्केट बन चुका है। 2030 तक इंडियन मार्केट का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है। स्टॉक मार्केट में घरेलू निवेश बढ़ने से उतार-चढ़ाव में कमी आया है। इंडिया में 5 अरब डॉलर से ज्यादा मार्केट कैप वाली 167 कंपनियां हैं।

ये पढ़े: स्पेस सेक्टर में FDI के लिए राह हुआ आसान, इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

जीडीपी की तेज ग्रोथ का बड़ा हाथ

रिपोर्ट में रिफॉर्म्स के उपायों के बारे में लिखा है कि इंडिया में लंबी अवधि में जीडीपी की ग्रोथ 7 फीसदी रहने के आसार हैं। 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स सिस्टम आसान हुआ है। बैंकरप्सी रिफॉर्म्स से बैंकिंग और कॉर्पोरेट्स की बैलेंसशीट बेहतर हुई है।

इंडियन स्टॉक मार्केट का बात करें तो ये दुनिया में पांचवें नबर पर है। इसका मार्केट कैप 4.5 ट्रिलियन डॉलर है। लेकिन, ग्लोलब सूचकांकों में इंडिया का वेट बहुत कम सिर्फ 1.6 फीसदी है। इसका रैंक 10वां है। रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि इंडिया के 2030 तक 10 ट्रिलियन मार्केट कैप वाला बाजार बन जाने की उम्मीद है।

First Published : February 22, 2024 | 1:02 PM IST