बाइक, कार और मकान… सस्ते में ले लो सरकार!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 8:41 AM IST

मोटरसाइकल का टशन: देश में दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो होंडा और टीवीएस मोटर्स ने कहा कि उन्होंने अपने विभिन्न मॉडलों में 2,000 रुपये तक कटौती की है।


नई कार से फिर बढ़ाइए शान: फोर्ड इंडिया ने अपने उत्पादों की कीमतें 54,000 रुपये तक घटाने की घोषणा की है तो जीएम इंडिया ने भी अपने वाहनों की कीमत 30,500 रुपये तक कम कर दी है।

जीएम इंडिया की छोटी कार ‘स्पार्क’ की कीमत 8,000 रुपये से 10,200 रुपये तक घट गई है। स्कोडा ने भी अपने उत्पादों की कीमत में 51,500 रुपये तक की कटौती कर दी है।

इक घर बनाइए… सस्ता: सीमेंट बनाने वाली एसीसी लिमिटेड ने अपने प्रति बैग पर पांच रुपये तक की कटौती कर दी है जबकि जेके लक्ष्मी सीमेंट ने सात रुपये प्रति बैग की कटौती की है।

First Published : December 10, 2008 | 11:50 PM IST