मंदी से लडाई में घट गई सरकार की कमाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 9:00 AM IST

मंदी के कारण निर्माण परियोजनाओं में कमी आने से उत्पादन शुल्क और आयात कर से सरकार को होने वाली आय में भी 82 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।


एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि उत्पाद शुल्क से होने वाली आय में 15 फीसदी और आयात कर से आय में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है ।

इन दोनों प्रकार के करों से होने वाली आय में कमी से सरकारी खजाने पर ज्यादा बोझ पड़ने की आशंका है। दरअसल सरकार को चालू वित्त वर्ष में कर से लगभग 6,87,715 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है। इस कमाई में उत्पाद शुल्क और आयात शुल्क की हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी है।

पिछले तीन महीनों से निर्माण में हो रही गिरावट के कारण उत्पाद शुल्क से होने वाली आय में भी कमी आ रही है। सितंबर तिमाही के दौरान उत्पाद शुल्क से होने वाली कमाई में 8.7 फीसदी की गिरावट आई थी।

जबकि अक्टूबर में इस आंकड़े में 8.7 फीसदी की गिरावट और दर्ज की गई। पिछले वित्त वर्ष में नवंबर के दौरान उत्पादन शुल्क से होने वाली कमाई लगभग 10,110 करोड़ रुपये थी।

First Published : December 12, 2008 | 10:50 PM IST