मूडीज रेटिंग्स ने गुरुवार को इस वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 24) के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के अनु्मान को बढ़ाकर करीब 8 प्रतिशत कर दिया जबकि पहले 6.6 प्रतिशत का अनुमान जताया गया था।
मूडीज ने सरकारी पूंजीगत व्यय (capex) और जबरदस्त घरेलू उपभोग के कारण जीडीपी अनुमानों में संशोधन किया है। मूडीज रेटिंग्स को पहले मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस के नाम से जाना जाता था।
रिपोर्ट के अनुसार, ‘हमें जी 20 के प्रमुख देशों में भारत के तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होने की उम्मीद है। मार्च, 2024 को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर करीब 8 प्रतिशत होने का अनुमान है जबकि पहले सात प्रतिशत थी।
सरकार के पूंजीगत व्यय और जबरदस्त घरेलू उपभोगा के कारण भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी।‘ बढ़ते वैश्विक व्यापार से भी लाभ हुआ है और कंपनियों के चीन से बाहर निवेश करने की रणनीति से भारत में निवेश के अवसर बढ़े हैं।