भारत का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) इस साल मई में 5.2 फीसदी की दर से बढ़ा है। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। देश का औद्योगिक उत्पादन मई 2022 में 19.7 फीसदी पर था। जबकि इस साल अप्रैल में यह 4.2 फीसदी की दर से बढ़ा था।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के मुताबिक, मई 2023 में विनिर्माण क्षेत्र (manufacturing sector) का उत्पादन 5.7 फीसदी और खनन उत्पादन (Mining output) 6.4 फीसदी बढ़ा है। समीक्षाधीन माह के दौरान बिजली उत्पादन (Power output) 0.9 फीसदी बढ़ा है।
मई 2023 में IIP का त्वरित अनुमान 145.0 है। मई 2023 महीने के लिए खनन, विनिर्माण और बिजली क्षेत्रों के लिए औद्योगिक उत्पादन के सूचकांक क्रमशः 128.1, 142.3 और 201.6 हैं।