बिजली उत्पादन बढ़ा, आवाजाही में इजाफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:17 PM IST

देश में पहले की तुलना में अधिक बिजली उत्पादन हुआ और कोविड-19 के मामलों में तेजी के बीच भी आवाजाही में इजाफे के संकेत दिखाई दिए। सोमवार को प्राप्त सरकारी जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में 8,084 नए मामले दर्ज किए गए। इससे पिछले सप्ताह दर्ज किए गए 4,518 मामलों की तुलना में ये लगभग 80 प्रतिशत अधिक हैं।

मॉनसून में देरी के बीच बिजली उत्पादन में तेजी का रुख रहा। 12 जून को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश भर में बिजली उत्पादन इकाइयों ने प्रतिदिन औसतन 478.5 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जो कैलेंडर वर्ष 19 में इसी सप्ताह के दौरान उत्पादित 408.7 करोड़ यूनिट के मुकाबले 17.1 प्रतिशत अधिक है। यह उत्पादन साप्ताहिक आधार पर 1.4 प्रतिशत अधिक रहा।

सर्च इंजन गूगल के आवागमन के आंकड़े बताते हैं कि लोगों ने आवश्यक चीजें खरीदने के लिए ज्यादा यात्राएं कीं। यह स्थिति की गोपनीयता बनाए रखते हुए आंकड़ों का इस्तेमाल करके इस बात पर नजर रखता है कि वैश्विक महामारी के दौरान लोगों की आवाजाही कैसी है।

इससे पिछले सप्ताह की तुलना में किराना और फार्मेसी केंद्रों पर आवागमन में 3.57 प्रतिशत इजाफा हुआ है। खुदरा और मनोरंजन स्थलों पर आवाजाही में 2.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

हवाई यात्रियों की संख्या स्थिर रही। प्रतिदिन तकरीबन 3,80,000 लोगों ने हवाई यात्रा की। नवीनतम सप्ताह में औसत दैनिक घरेलू उड़ानें 2,833 रहीं।

भारतीय रेलवे द्वारा ढुलाई की गई वस्तुओं की मात्रा में इजाफा कम होकर 6.63 प्रतिशत रह गया, जो पिछले सप्ताह 9.36 प्रतिशत था। इन वस्तुओं की ढुलाई से भारतीय रेलवे ने जो धन अर्जित किया, जिसे माल ढुलाई राजस्व कहा जाता है, उसका इजाफा पहले के 16.8 प्रतिशत से घटकर 14.61 प्रतिशत रह गया। स्थिति की जानकारी देने वाली वैश्विक प्रौद्योगिकी फर्म टॉमटॉम इंटरनैशनल के आंकड़ों से पता चलता है कि प्रमुख शहरों में यातायात की संख्या सामान्य स्थिति के करीब पहुंच गई है। सोमवार सुबह 9 बजे नई दिल्ली का यातायात वर्ष 2019 के स्तर से 38 प्रतिशत कम रहा, जो पिछले सप्ताह 49 प्रतिशत के स्तर पर था। नवीनतम सप्ताह के दौरान मुंबई में यातायात इससे पिछले सप्ताह के 50 प्रतिशत के मुकाबले 47 प्रतिशत कम रहा।

वाहन पंजीकरण में वर्ष 2019 की इसी अवधि की तुलना में 18.2 प्रतिशत की गिरावट आई। इससे पिछले सप्ताह में 8.7 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया था। इस सप्ताह के दौरान लोगों ने कुल 3,32,725 वाहनों का पंजीकरण कराया।
बिज़नेस स्टैंडर्ड अर्थव्यवस्था की साप्ताहिक स्थिति जानने के लिए इन संकेतकों पर नजर रखता है। सरकारें विस्तृत अर्थव्यवस्था के आधिकारिक आंकड़े आम तौर पर कुछ अंतराल के बाद जारी करती हैं। वैश्विक महामारी किस तरह अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही है, यह समझने के लिए वैश्विक स्तर पर विश्लेषक इसी तरह के संकेतकों पर नजर रख रहे हैं। गूगल अपने आंकड़े कुछ अंतराल के बाद जारी करता है। नवीनतम आंकड़े 8 जून तक के हैं। यातायात के आंकड़े सोमवार 13 जून, सुबह 9 बजे के हैं। अन्य सभी आंकड़े रविवार, 12 जून तक के हैं।

First Published : June 14, 2022 | 12:07 AM IST