दुकानों, सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ी भीड़

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:10 PM IST

रमजान खत्म होने के बाद ईद त्योहार और अक्षय तृतीया के जश्न के बीच खुदरा और मनोरंजन स्थलों पर जाने वाले लोगों की अधिक तादाद दिखी। सर्च इंजन गूगल के  मोबिलिटी डेटा दर्शाते हैं कि महामारी से पहले दौर यानी 2020 के शुरुआती महीने के मुकाबले खुदरा दुकानों और मनोरंजन स्थलों पर जाने वालों की तादाद 12.4 फीसदी अधिक रही। अप्रैल के अंत तक यह बढ़त 10 फीसदी से कम थी। इसके अलावा किराना दुकानों और दवा की दुकानों पर भी खरीदारी बढ़ती दिखी।
उड़ान भरने वाले विमानों और हवाई यात्रियों की तादाद में बढ़त देखी जा रही है खासतौर पर पिछले हफ्ते के अंत में। देश की वित्तीय राजधानी मुंबई की सड़कों पर अपेक्षाकृत भीड़ देखी जा रही है। हालांकि वैश्विक लोकेशन तकनीक कंपनी टॉम टॉम इंटरनैशनल के मुताबिक मुंबई में सुबह 9 बजे यातायात भीड़ 2019 के स्तर के मुकाबले 48 फीसदी कम है। नई दिल्ली के यातायात में 39 फीसदी तक की कमी थी। हालांकि दोनों शहरों में एक हफ्ते पहले के मुकाबले यातायात में बढ़ोतरी है।
माल ढुलाई की मात्रा के लिहाज से भारतीय रेलवे ने स्थिर वृद्धि दर्ज की। एक हफ्ते पहले इसमें 15.19 फीसदी की वृद्धि हुई लेकिन पिछले हफ्ते के दौरान इसमें 14.87 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई। माल ढुलाई से होने वाली कमाई पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 23.06 फीसदी बढ़ गई। 8 मई को खत्म हुए सप्ताह के दौरान बिजली संयंत्रों ने रोजाना औसतन 454.3 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया। यह 2019 के समान हफ्ते के दौरान रोजाना के 388.2 करोड़ यूनिट के मुकाबले 17 फीसदी अधिक है। एक हफ्ते पहले की तुलना में बिजली उत्पादन में 1.8 फीसदी की कमी आई।
इसके अलावा वाहनों के पंजीकरण में भी कमी आई। 2019 की समान अवधि की तुलना में ताजा हफ्ते में इसमें 18.5 फीसदी की कमी आई। ताजा हफ्ते के दौरान केवल 2.6 फीसदी की कमी देखी गई थी जबकि इससे पहले हफ्ते में 9.1 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई थी।
भारतीयों ने हफ्ते के दौरान कुल 3,53,731 वाहनों का पंजीकरण कराया था। वहीं 2019 में समान अवधि के दौरान 434,000 पंजीकरण देखने को मिले थे। अर्थव्यवस्था की साप्ताहिक स्थिति का अंदाजा पाने के लिए बिज़नेस स्टैंडर्ड इन संकेतकों का जायजा लेता है। आधिकारिक व्यापक अर्थव्यवस्था के आंकड़े अक्सर एक अंतराल के साथ जारी किए जाते हैं। वैश्विक स्तर पर विश्लेषक समान तरह के संकेतकों का इस्तेमाल कर जमीनी हकीकत को समझ रहे हैं क्योंकि सरकार कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाती है।
यातायात के डेटा सोमवार सुबह 9 बजे के हैं। गूगल अपने मोबिलिटी डेटा एक अंतराल के साथ जारी करती है। ताजा डेटा 4 मई के हैं जबकि बाकी अन्य डेटा 8 मई के हैं।

First Published : May 9, 2022 | 11:15 PM IST