India Export in May: भारत में मई में वस्तु निर्यात (commodity export) नौ प्रतिशत बढ़कर 38.13 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 34.95 अरब डॉलर था। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
आंकड़ों के अनुसार, आयात 7.7 प्रतिशत बढ़कर 61.91 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो मई 2023 में 57.48 अरब अमेरिकी डॉलर था। समीक्षाधीन महीने में व्यापार घाटा (आयात और निर्यात के बीच का अंतर) 23.78 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।
आंकड़ों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि निर्यात की दृष्टि से मई महीना उत्कृष्ट रहा है और ‘‘ मुझे उम्मीद है कि यह प्रवृत्ति जारी रहेगी।’’
निर्यात अप्रैल 2024 में एक प्रतिशत बढ़कर 35 अरब अमरीकी डॉलर रहा था। चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-मई के दौरान निर्यात 5.1 प्रतिशत बढ़कर 73.12 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया और आयात 8.89 प्रतिशत बढ़कर 116 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।