भारत का निर्यात इस साल मार्च महीने में मामूली 0.7% बढ़कर 41.97 अरब डॉलर रहा। वहीं माह के दौरान व्यापार घाटा 21.54 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष मार्च महीने में आयात 11.3% बढ़कर 63.51 अरब डॉल हो गया।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल-मार्च) में देश का निर्यात नाममात्र 0.08% बढ़कर 437.42 अरब डॉलर रहा जबकि आयात 6.62% बढ़कर 720.24 अरब डॉलर रहा। इस दौरान देश का वस्तु एवं सेवा निर्यात 5.5% बढ़कर 820.93 अरब डॉलर रहा।