इंडिया रेटिंग्स ने लॉजिस्टक क्षेत्र का परिदृश्य किया स्थिर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:46 AM IST

इंडिया रेटिंग्स ऐंड रिसर्च (इंड-रा) ने वित्त वर्ष 22 के दौरान सकल घरेलू उत्पाद में दमदार वृद्धि की उम्मीद से इस वित्त वर्ष के लिए लॉजिस्टक क्षेत्र को  स्थिर परिदृश्य प्रदान किया है। इससे लॉजिस्टक की मांग संचालित होनी चाहिए। समर्पित माल ढुलाई गलियारे की शुरुआत और विभिन्न उप-क्षेत्रों में ‘जोरदार से हल्का’ सुधार दिखाई दे रहा है, जिससे बंदरगाहों में मात्रा और क्षमता बढ़ सकती है।
पिछले तीन महीनों से प्रमुख बंदरगाहों की सालाना आधार पर मात्रात्मक वृद्धि सकारात्मक रही है, जबकि अदाणी पोट्र्स ऐंड सेज के नेतृत्व वाले निजी बंदरगाहों ने भी वित्त वर्ष 21 के नौ महीने में लोचदार मात्रा दर्ज की है। एजेंसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 22 में भारत के बंदरगाह क्षेत्र (प्रमुख और निजी बंदरगाह) में सालाना आधार पर मात्रा में आठ प्रतिशत का सुधार होगा। सालाना आधार पर आठ प्रतिशत की यह वृद्धि निजी बंदरगाहों की अगुआई में होगी, जिन्होंने पिछले पांच सालों के दौरान 1.4 का औसत गुणक (वास्तविक जीडीपी विकास दर के मुकाबले) प्रदर्शित किया है। इस तरह प्रमुख बंदरगाहों की ओर से बेहतर विकास होगा।वित्त वर्ष 21 की दूसरी छमाही में लगातार सुधरती रही घरेलू हवाई यात्रा की मांग वित्त वर्ष 22 में मजबूत रहने की उम्मीद है। हालांकि कोविड-19 की हालिया नई लहर से इस दृष्टिकोण के लिए अशंका पैदा हो रही है।

बार्बेक्यू नेशन का आईपीओ बुधवार को खुलेगा
बार्बेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी का 453 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 24 मार्च को खुलकर 26 मार्च को बंद होगा। कंपनी इस पेशकश में 180 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ में 273 करोड़ रुपये की द्वितीयक बिक्री होगी। इसका कीमत दायरा 498 रुपये से 500 रुपये प्रति शेयर है। बार्बेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी के पास बार्बेक्यू नेशन रेस्टोरेंट्स का मालिकाना हक है और वह उसका परिचालन करती है। बीएस

First Published : March 22, 2021 | 11:24 PM IST