केंद्रीय रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा कि आर्थिक मंदी के बावजूद सरकार रक्षा खर्च में कोई कमी नहीं करेगी।
सरकार नए हथियारों की खरीद जारी रखेगी। उन्होंने कहा, ‘आगामी अधिग्रहण कार्यक्रमों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। हमारी सरकार रक्षा उद्योग में निजी-सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) जोर दे रही है।’
एशिया की सबसे बड़ी द्विवार्षिक आयोजन एयरो इंडिया 2009 का उद्धाटन करते हुए एंटनी ने कहा कि रक्षा उद्योग अब निजी क्षेत्रों के लिए पूरी तरह से खुला है, जबकि इसमें 26 फीसदी तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का भी प्रावधान है।
एयरो इंडिया 2009 पांच दिनों तक चलेगा। आयोजन के तहत शहर के भारतीय वायु सेना के येलाहंका स्टेशन से एयर शो का प्रदर्शन किया जाएगा।